लखनऊ(सौम्य भारत)। किसी सर्वेक्षण की सफलता व आंकड़ों की विश्वसनीयता लोगों के सक्रिय सहयोग पर निर्भर करता है। यह बात मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी के स्टेट कैपिटल उप महानिदेशक सीएस मिश्र ने मिश्र ने विकासनगर स्थित विजय पैराडाइज होटल में घरेलू पर्यटन व्यय विषय पर
सर्वेक्षण प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़े देश के घरेलू पर्यटन के परिदृश्य के विभिन्न संकेत से संबंधित प्राथमिक स्रोत हैं। इस सर्वेक्षण के माध्यम से घरेलू पर्यटन व उससे संबंधित क्रियाकलापों के संचालन से जुड़े परिवारों की संख्या, रात्रि पर्यटन की संख्या, उसी दिन संपन्न होने वाली यात्राओं की संख्या व औसत पर्यटन सहित संबंधित आंकड़े संकलित करना है।
श्री मिश्र ने कहा अधिकतर यात्रा जुलाई व अगस्त माह में होते हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधित के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में दोगुना पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बनाई गई नीतियों योजनाओं की व्यापक निगरानी व समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकेतांक ढांचा को विकसित करने की अहम जिम्मेदारी है। इस मौके पर एसएल पांडेय सहायक निदेशक मध्यांचल कार्यालय व सुश्री पंखुड़ी शुक्ला सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय सहित अन्य इस प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे।
सहयोग से होता है सफल सर्वेक्षण: उपमहानिदेशक सांख्यिकी