लखनऊ(सौम्य भारत) करियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स एंड हॉस्पिटल में चार दिवसीय खेलकूद दिवस एंथ्यूसिया के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में कैरियर मेडिकल ने कैरियर डेंटल को 35 रन से हरा दिया। जिसमें फ़राज़ मनन मैन ऑफ द मैच रहे। इसके अलावा वॉलीवाल व कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कैरियर एडूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा.अज़मत अली ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ आरआर शुक्ल ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति जुड़ाव बढ़ता है। साथ ही शरीर के मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता में लंबीकूद, डिस्कस थ्रो, क्रिकेट, फूटबॉल, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, बैडमिंटन, बॉलीबाल होंगी। प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, मेओ मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज सहित 14 मेडिकल कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स सेक्रेटेरी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जैग़म अब्बास के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता से बच्चों में खेलों के प्रति जुड़ाव बढ़ता है: डॉ आरआर शुक्ल