लखनऊ(सौम्य भारत)। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाकर सभी को जागरूक किया। नाट्यशाला फाउण्डेशन के तत्वावधान में गांधी प्रतिमा पार्क में आयोजित नाटक के जरिए समझाने के प्रयास किया गया कि अपराध करने के बाद मिलने वाली सजा के बारे में भी सभी को बताया जाए। सख्त सजा का पहले से ही अंदाजा हो तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। नाटक का निर्देशन नितेश कुमार द्वारा किया गया। नुक्कड नाटक में शिखा साहा, पीएस बन्नी, राहुल तिवारी, दीपक, शुभम, शिवा, नागपाल और शक्ति वर्मा ने अभिनय किया। वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथों में जूता लेकर प्रदर्शन किया
नुक्कड़ नाटक द्वारा दिखाई हैदाराबाद की घटना