नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यशाला
लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में छात्राओं के कैरियर उन्नयन के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुराधा तिवारी ने कहा कि छात्राओं को अपने जीवन में ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने व प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम सही मार्गदर्शन की जरूरत है। इस दौरान स्टेट काउंसलर एवं पूर्व एडिशनल डायरेक्टर कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन डी के वर्मा ने छात्रों को कैरियर उन्नयन की बारीकियों एवं उसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर पंकज, सुनील शास्त्री, छवि टंडन व काउंसलिंग सेल के प्रभारी डॉ शरद कुमार वैश्य ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ रश्मि विश्नोई, शिवानी श्रीवास्तव, डॉ विनीता लाल, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ उषा मिश्रा, डॉ मीनाक्षी उपाध्याय व डॉ भास्कर शर्मा मौजूद थे।
कठिन परिश्रम व सही मार्गदर्शन की है आवश्यकता: प्रो अनुराधा तिवारी