गोमती नगर में राशि हेल्थ केयर का उद्घाटन


लखनऊ(सौम्य भारत)। शनिवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 7 सुलभ आवास कालोनी में राशि हेल्थ केयर खुला, जिसका उद्घाटन डॉक्टर बीआर वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ अनुराग आनंद व स्वप्निल यदुवंशी ने बताया कि यहा पर डेंटल चेकअप के साथ-साथ ब्लेड की विभिन्न प्रकार की जांच कम रेट पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाथ लैब में कैंप लगाकर लोगों की कुछ जांच निःशुल्क की जाएगी। यह लैब सुबह 9 से रात के 8 बजे तक खुला रहेगा। इस मौके पर एस एन सिंह यादव, सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती नीलम यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।