लखनऊ(सौम्य भारत)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस जनता के सबसे पास होती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पास होने के बावजूद उनके साथ दिखाई नहीं देती है। पुलिस का जनता के पास होना और साथ न होना उसकी पूरी कार्यपद्धति को सवालों के दायरे में खड़ा करती है। हमें समय के अनुरूप कम्यूनिटी पुलिस को बढ़ावा देना चाहिए। इससे पुलिस जनता के पास भी रहेगी और साथ भी। हम सबने इस बात को देखा है कि आमजन के विश्वास के माध्यम से कम्यूनिटी पुलिसिंग इंटेलिजेंस का एक बड़ा माध्यम बन सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस- 2019 के समापन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अपराध का दायरा स्थानीय और इंटरस्टेट न होकर इंटरनेशनल हो चुका है। साइबर क्राइम के क्षेत्र में वास्तव में चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिलते हैं। हम सब कैसे आमजन के विश्वास पर खरे उतरेंगे, इस दिशा में नया प्रयास करना है। इसके साथ ही बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस यूनिफॉर्म का लोगों में विश्वास और आपराधिक तत्वों में भय दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं। प्रयागराज कुम्भ का आयोजन एक बड़ी चुनौती थी। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हमने इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और 500 वर्षों के विवाद का पटाक्षेप हुआ। प्रदेश में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा, जिसने देश और दुनिया के सामने एक नई मिसाल स्थापित की। यह सब राज्य और केंद्र की एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग से संभव हो पाया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान चर्चा में आए विषय समसामयिक हैं और उनकी आवश्यकता भी है। मुझे विश्वास है कि यह आयोजन न केवल पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों, बल्कि विधि विशेषज्ञों को बहुत कुछ नयापन देगा। हम बेहतर पुलिसिंग एवं आमजन में विश्वास पैदा करने में सफल होंगे।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं: योगी आदित्यनाथ