लखनऊ(सौम्य भारत) सहायक श्रमायुक्त राधे मोहन तिवारी ने बताया कि 30 नवम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे काशीेराम जी सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) आशियाना लखनऊ में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु पेंशन सप्ताह मनाये जाने एवं उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत लाभार्थियों के पंजीयन हेतु विशाल समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग दस हजार लाभार्थियों के उपस्थित होने की सम्भावना है।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री एवं सेवायोजन उ0प्र0 सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 सरकार मुन्नू लाल कोरी रहेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा एवं श्रमायुक्त उ0प्र0 सुधीर महादेव बोबडे़ भी उपस्थित रहेंगे।
पंजीयन हेतु विशाल समारोह का आयोजन 30 को