डिजिटल माध्यम से  आयोजित की गयी विद्यार्थी विज्ञान मंथन  विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 


लखनऊ सौम्य भारत)। कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के स्कूली छात्रों में विज्ञान, तकनीक और गणित विषयों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने एवं विज्ञान  के विकास में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से स्कूली छात्रों का परिचय  कराने के लिए 30 नवम्बर को विज्ञान भारती द्वारा  विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के फाइनल फेज का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने राजधानी लखनऊ के सभी केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों,डीपीएस, संत जोसफ, एसकेडी अकादमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, जीडी गोइनका, संस्कृति स्कूल ,राजकीय जुबली अन्तर कॉलेज ,पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज  सहित पूरे प्रदेश  के अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर वीवीएम मोबाइल ऐप   के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर डेस्कटॉप  से परीक्षा में प्रतिभाग किया।
 विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञानं मंथन परीक्षा में भारत के सभी परीक्षा बोर्ड के हर माध्यम के जैसे  केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, परिषदीय स्कूलों ,माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के साथ साथ प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों ने १२० मिनट की परीक्षा के दौरान 100 बहुविकल्पीय प्रश्न जिनमें से से 50 प्रश्न सम्बंधित कक्षा के  विज्ञान और गणित पाठ्यक्रम से 20 प्रश्न भारत का विश्व में योगदान विषय से,20 प्रश्न  भारतीय वेज्ञानिक डॉ० जगदीश चन्द्र बोस एवं डॉ० एडावलेठ कक्कट जानकी अम्माल के जीवन वृतान्त एवं वैज्ञानिक कार्यों पर एवं  ,10 प्रश्न तर्क शक्ति के डिजिटल ढंग से हल किये I जिन विद्यालयों ने 24 नवम्बर को तारीख को परीक्षा हेतु नहीं चुना था वो  विद्यालय  परीक्षा की  दूसरी तिथि 30 नवम्बर को परीक्षा में सम्मिलित होंगे I परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर को घोषित किया जायेगा जिसमें प्रत्येक कक्षा से तीन जिले से  सर्वोत्तम बच्चे विद्यार्थी विज्ञानं मंथन के राज्यस्तरीय शिविर मैं भाग लेंगे I उत्तर प्रदेश के भोगोलिक परिस्थितियों एवं जनसँख्या अनुपात को देखते हुए दो राज्यस्तरीय कैंप अलग अलग स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे वहां पर बच्चों को सम्मानित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय चरण हेतु प्रतिभागियों का  मूल्यांकन किया जायेगा I श्री सुशील कुमार  द्विवेदी के अनुसार बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की युवा पीढी को विज्ञान व तकनीक के अध्ययन के लिए एक मंच प्रदान करेगा।